रांची, जून 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम क्षेत्र में घनी बसी आबादी वाले इलाके की खुले बड़े नाले और नालियों पर जरूरत के मुताबिक स्लैब लगाए जाएंगे। मानसून पूर्व सफाई के दौरान बड़ी और छोटी नालियों के उपर लगे क्षतिग्रस्त स्लैब को बदला जाएगा। इसकी शुरुआत सेवा सदन पथ में निगम पार्क के पास एवं टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे की बड़ी खुली नालियों पर नये सिरे से स्लैब लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नाली के पास निगम की इंजीनियरिंग शाखा की ओर से स्लैब गिराए गए हैं। एक-दो दिन में खुले स्थान पर स्लैब लगाने का काम शुरू हो जाएगा। वार्ड 23 की गुलमोहर स्ट्रीट से लेकर सेंट्रल स्ट्रीट तक के बीच खतरनाक नाला का काम बरसात के बाद शुरू होगा। नाला रोड में डीएसपी कंपाउंड से लेकर पीपी कंपाउंड में गुरुनानक स्कूल तिराहे तक 5.36 करोड़ की लागत से स्लैब के साथ...