गुड़गांव, सितम्बर 10 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को मजबूती देने के लिए गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव ने मंगलवार को वार्ड नंबर-3 का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और निवासियों के साथ जन्मदिवस पार्क और उसके आसपास के क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे संवाद किया और उनके सुझावों को सुना। निरीक्षण के दौरान, निगमायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बागवानी शाखा के कनिष्ठ अभियंता गुलशन यादव को पार्क की देखभाल और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से करने को कहा। वहीं, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला को नियमित सफाई और कचरा उठाने का काम सुबह-सुबह ही पूरा करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि निगम क...