अलीगढ़, जून 3 -- नगर निगम ने सफाई नहीं होने पर सुखमा संस को जारी किया नोटिस 31 मार्च 2025 तक नियुक्त किए गए कर्मचारियों की संख्या नहीं दी नगर आयुक्त ने कहा अनुबंध व एनजीटी के नियमों के तहत कर दी जाएगी कार्रवाई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता आधे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट है। सुखमा संस को 45 वार्डों में सफाई का जिम्मा दिया गया है, लेकिन वह पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। सफाई व्यवस्था को लेकर नागरिक से लेकर पार्षद परेशान हैं। चौतरफा शिकायत आने पर नगर आयुक्त ने प्रेम प्रकाश मीणा ने सुखमा संस को चेतावनी जारी की है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सुखम संस को नोटिस जारी करते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसमें सुधार नहीं हुआ तो करार के मुताबिक एनजीटी के नियमों के तहत कार्रवाई कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी सुखमा संस की होग...