मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर पालिका करीब 40 मिनी टिपर वाहन खरीदने जा रही है। पालिका करीब 2.80 करोड की धनराशि से शहर की सफाई के लिए 40 मिनी टिपर वाहन खरीदेंगी। इसके लिए पालिका के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में जेएस एनवायरो सर्विस प्रा.लि. कम्पनी के द्वारा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन किया जा रहा है। नगर पालिका के साथ इस कम्पनी का अनुबंध हुआ है। जेएस एनवायरों सर्विस प्रा.लि. कम्पनी के द्वारा अनुबंध के अनुसार कार्य किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व नगर पालिका ने गीला और सूखा कूडा उठाने के लिए करीब 28 मिनी टिपर वाहन खरीदे है। इन 28 टिपर वाहनों को कम्पनें के हैंडओवर कर दिया गया है। कम्पनी के द्वारा इन वाहनों से डोर टू डोर कूडा...