मुजफ्फर नगर, मई 10 -- अब नगर पालिका शहर की सफाई का सर्वे ड्रोन कैमरे से कराने जा रही है। इसके लिए ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, चीफ योगेश कुमार और सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए है। सर्वे संबंधित निर्धारित प्रारूप पर आख्या गूगल लिंक व निदेशालय के गूगल लिंक पर तत्काल प्रषित करने के लिए कहा गया है। वहीं शहर के नालों की नियमित रूप से सफाई न होने पर ईओ ने कडी नाराजगी भी जताई है। बरसात से पहले नगर पालिका को शहर के सभी नालों की सफाई करानी है। वहीं इसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर भी भेजनी है। शहरी क्षेत्र में करीब 80 से अधिक नाले है। जो पूरी तरह से गंदगी से अटे हुए है। इन नालों की सफाई के लिए कोई विशेष ध्यान नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। वहीं शहर में सफाई व्यवस्था भी खराब पडी हुई है। सभी घरों से डोर टू ...