गोपालगंज, अगस्त 28 -- अतिक्रमणकारियों को पहले ही दिया गया था नोटिस,मगर नहीं हटाया अतिक्रमण नगर परिषद की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप,भारी संख्या में पुलिस थी तैनात गोपालगंज, हमारे संवाददाता। नगर परिषद ने गुरुवार को शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई राहुल गांधी- तेजस्वी यादव के कार्यक्रम से एक दिन पहले की गई। कलेक्ट्रेट रोड, जादोपुर रोड और मेन रोड पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों, ठेला-खोमचा और अवैध ढांचों को हटाया गया। अभियान में नगर परिषद की टीम, जेसीबी मशीनें और भारी पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों में अफरातफरी मच गई और कई ने खुद ही अपना सामान समेट लिया। कलेक्ट्रेट रोड पर टीन-शेड और गुमटियां तोड़ी गईं, वहीं जादोपुर रोड और मेन रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधि...