लखीमपुरखीरी, मई 20 -- लखीमपुर। शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण में बिजली के खंभे रोड़ा बने हैं। हालात यह हैं कि मेला मैदान रोड चौड़ीकरण का काम कर दिया गया लेकिन खंभे व ट्रासंफार्मर न हटाने से यह खंभे अब बीच सड़क पर दिख रहे हैं। इन खंभों की वजह से अक्सर जाम लगाता रहता है। वहीं हादसे भी होते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोल शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग को काफी पहले बजट दे चुके हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने बिजली विभाग को 28 मई तक पोल शिफ्ट करने का अल्टीमेटम दिया है। शहर के एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। वहीं राजापुर चौराहा से डानबास्को नहर पुलिया तक रोड फोरलेन बननी है। इसमें एलआरपी से इन्दिरा पार्क तक रोड चौड़ीकरण के लिए ठेकेदार ने जित...