समस्तीपुर, जून 2 -- समस्तीपुर। शहर के लोग सड़कों पर दिनभर लावारिश जानवरों के जमाबड़े के कारण परेशान रहते हैं। ये जानवर सड़कों पर गंदगी भी फैलाते हैं। साथ ही अक्सर सड़कों पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। सबसे अधिक परेशानी छोटे स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, बीमार लोगों को झेलनी पड़ती है। इस बड़ी समस्या पर नगर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है। लोग शिकायत भी करते हैं तो उस पर प्रशासन से जुड़े लोग हल्के में लेते हैं। लोगों का कहना है कि यह बड़ी समस्या कई सालों से लोग झेल रहे हैं। कौन लावारिश जानवर कब, किधर से अचानक सड़क पर सामने आकर चलते वाहन से टकरा जाए, यह हमेशा खतरा बना रहता है। पंजाबी कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी धरमपुर, ताजपुर रोड, आरएसबी इंटर स्कूल रोड, कचहरी रोड में ये जानवर भोजन की तलाश में दिनभर मंडराते रहते हैं। इन्हीं सड़कों पर लोगों की आबाजा...