एटा, अक्टूबर 22 -- दीपोत्सव जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर शहर के लोगों को मुख्य मार्गों पर उडने वाले धूल के गुबारों से राहत नहीं मिल सकी। शहर के मुख्य मार्गों पर उड़ती धूल-मिट्टी के कारण लोगों को सांस लेने में और वाहन चलाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इससे स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। जीटी रोड शहर की जीवनरेखा मानी जाती है, लेकिन इसकी एक ओर उड़ती धूल के कारण राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े वाहनों के टॉयरों से उड़ने वाले गुबारों से पैदल राहगीरों और दोपहिया वाहन सवारों की आंखों में जमकर धूल जा रही है। इसके अलावा दृश्यता कम होने से मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। इसी प्रकार शिकोहाबाद रोड पर भी बारिश के दिनों से अब तक जमी पड़ी मिट्टी धूल बनकर बड़े वाहनों के टॉ...