देहरादून, जुलाई 17 -- परिवहन विभाग ने शहर की सड़कों पर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे जुगाड़ वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। तीन दिवसीय अभियान में 57 वाहन बंद कर वाहन स्वामी की सहमति पर मौके पर ही कटवाकर नष्ट किया गया। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर ऐसे अवैध जुगाड़ वाहनों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन करवाई की गई। ऐसे व्यापारी जिन्होंने ऐसे अवैध वाहनों को माल परिवहन के लिए दिया था उनको भी मौके पर समझाया गया और ऐसा न करने पर राज्य कर विभाग से भी सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि इन जुगाड़ वाहनों के अतिरिक्त 23 वाहनों के चालान किए गए, जिससे करीब चार लाख रुपए प्रशमन शुल्क भी वसूला गया। टीम में परिवहन कर अधिकारी अनुराध...