अमरोहा, फरवरी 20 -- अमरोहा। शहर में बुधवार को दिनभर जाम के हालात बने रहे। सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ने से लोग हलकान दिखाई दिए। बिगड़ी ट्रैफिक की चाल के आगे पुलिस भी घुटने टेक तमाशबीन बनी रही। नतीजा, शहर की मुख्य सड़कों पर दिन निकलते ही शुरू हुआ जाम लगने का सिलसिला शाम होने तक बदस्तूर जारी रहा। एक-दूसरे से आगे निकलने की जद्दोजहद के बीच बेकाबू होते हालात में कई बार वाहन चालक और बाइक सवार आपस में ही भिड़ते रहे। दरअसल, कैलसा बाईपास पर निर्माण कार्य की वजह से वाहनों को शहर के भीतर से पास कराया जा रहा है, इस वजह से बीते करीब एक सप्ताह से शहर में रोज लगने वाले जाम ने अब भयंकर रूप ले लिया है। कैलसा बाईपास पर लोनिवि की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस वजह से बाईपास पर वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद रखा गया है। निर्माण कार्य को लेकर ...