वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षा के कारण शनिवार को शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी रही। रामकटोरा, कबीरचौरा, मैदागिन, कोतवाली थाना, नदेसर, चौकाघाट, विश्वेश्वरगंज आदि इलाकों की सड़कें जाम रही। इससे राहगीर घंटों हलकान हुए। सुबह 11 बजे से कई इलाकों में जाम लगा। दोपहर 12 बजे के बाद स्थिति और गंभीर हो गई। तीन बजे तक वाहन रेंगते रहे। सबसे खराब हालत पिपलानी कटरा से लेकर मैदागिन तक रहा। इस इलाके में कई परीक्षा केंद्र बनाएं जाने के कारण ट्रैफिक पर काफी दबाव रहा है। पिपलानी कटरा से शुरू हुआ जाम विश्वेश्वरगंज तक पहुंच गया। मुख्य मार्ग जाम होने से कोतवाली थाने के बगल से मालवीय मार्केट का मार्ग भी जाम हो गया। यही हाल पांडेयपुर से लेकर चौकाघाट तक रहा। जाम में चार घंटे तक फसे रहने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना...