वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर रविवार को जगतगंज स्थित गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने इसका स्वागत किया। शाम को नीचीबाग स्थित गुरुद्वारे में शोभायात्रा पहुंचने पर आरती हुई। रागी जत्था ने सबद गायन से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा नीचीबाग में दोपहर में सिख पंथ के लोग सैकड़ों की संख्या में जुटे थे। 'वाहे गुरु, वाहे गुरु', 'जो बोले सो निहाल' की गूंज रही। दिन में करीब 2 बजे शोभायात्रा आरंभ हुई। इसमें गुरुग्रन्थ साहिब की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों से सजाया गया था। शोभायात्रा के दौरान गुरुग्रंथ साहिब की सवारी के आगे पंथ की महिलाएं पूरे मनोयोग से मार्ग की सफाई करती चल रही थीं। सड़क पर पानी के छिड़काव के ब...