एटा, अक्टूबर 27 -- एटा। शहर के मुख्य मार्गों, व्यस्त बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान (डस्टबिन) न होने से शहरवासियों को मजबूरन कूड़ा-कचरा सड़कों पर फेंकना पड़ रहा है। जिससे न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वच्छता अभियान के मूल उद्देश्य को भी पलीता लगा रहा है। शहर की गलियां, चौक-चौराहे और प्रमुख बाजारों, जहां भी लोगों का सबसे अधिक आवागमन होता है, ऐसी शहर की सभी जगहों पर कूड़ा कचरा पड़ा हुआ देखने को मिल रहा हैं। इसका मुख्य कारण है कि शहर के अधिकांश सार्वजनिक स्थानों, गली मोहल्लों और मार्गों पर कूड़ेदान नहीं रखे गए है। जिसके कारण लोग चाहकर भी निर्धारित स्थान पर कूड़ा नहीं फेंक पा रहे हैं और शहर की सूरत गंद देखने को मिल रही है। शहर में बस स्टैंडों और सरकारी कार्यालयों के बाहर भी कूड़ेदानों का अभाव साफ दिख रहा है। यह स...