मुरादाबाद, जुलाई 26 -- नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में नगर की खराब सड़कों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सदस्यों ने जल निगम के प्रतिनिधि को जमकर खरी-खरी सुनाई। पालिका बोर्ड से एनओसी सभी सड़क ठीक हो जाने के बाद ही देने का प्रस्ताव पारित किया गया। सफाई के मुद्दे पर हंगामे के दौरान पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने प्रस्ताव पारित करा दिया यह पालिका सदस्यों की संस्तुति मिले बगैर सफाई कर्मियों का वेतन नहीं दिया जाएगा और उनका जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को अध्यक्ष इरफान सैफी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, आसिफ सैफी ने पूरे शहर की सड़कों की हालत खस्ता होने को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल निगम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सदन में पहुंचे एचएमएस इंफ्रास्ट्रक्चर ...