धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को धनबाद के नगर आयुक्त से मिलकर धनबाद क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें बताया गया कि इंटीग्रेटेड सड़क निर्माण के नाम पर विभिन्न क्षेत्र में सड़क एवं नालियों का निर्माण छोड़ दिया गया है, जिससे की आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं। नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड संख्या 32 में कर्बला रोड जो कि कतरास रोड, अंबिका चैंबर से गुजराती स्कूल कर्बला रोड होते हुए राजहंस मेंशन के पास झरिया रोड में मिलती है, इसका निर्माण कराया जाए। यह सड़क मार्केट एरिया में होने के कारण ज्यादा व्यस्त रहने से जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है, जिससे...