प्रयागराज, फरवरी 15 -- संगमनगरी एकबार फिर भीषण जाम की चपेट में आ गई। शहर की सड़कों पर गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। दावा किया जा रहा था कि महाकुम्भ के माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद जाम से राहत मिलेगी, लेकिन शनिवार को भी यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। सारी योजना धरी रह गई। संगम से लेकर शहर तक लोग जाम से जूझते रहे। राजमार्गों पर भी कई किलोमीटर वाहनों की कतारें लगी रहीं। शहर में भीषण जाम के संकेत शुक्रवार को मिल गए थे। बीती रात राजमार्गों से महाकुम्भ आने वाली गाड़ियों का रेला पहुंचने लगा तो शनिवार को शहर की सड़कों पर स्थिति भयावह होने का अंदाजा लग गया। भोर से ही हालात बेकाबू हो गए। शहर के सभी बड़े मार्ग चोक हो गए। शहर को जोड़ने वाले जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, रीवा, कौशाम्बी, लखनऊ, प्रतापगढ़ राजमार्गों पर सुबह से कतार लग गई। हजारों की संख्या...