बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि शहर सुंदर और स्वच्छ होना चाहिए। सड़कें चौड़ी हों और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो। इसके लिए पीडब्ल्यूडी शासन को जल्द प्रस्ताव भेजे। जनता की कठिनाइयों को दूर करने का प्रबंध करें। पांडेय इंटर कॉलेज में बने सेफ हाउस में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सीएम ने ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, पटरी, ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करवाकर भेजें। शहर की स्ट्रीट लाइट ठीक ढंग से लगे, जिससे शहर सुंदर दिखे। ट्रैफिक का समुचित प्लान हो। मल्टीस्टोरी पार्किंग तैयार करें। बेसमेंट में वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था हो और ऊपरी तल पर काॅम्प्लेक्स बने। नाले इस प्रकार बनाया जाए, जिससे शहर की जल निकासी हो त...