बक्सर, मई 14 -- समस्या कई ऐसे मोहल्ले है जहां संकट में दमकल को पहुंचने में परेशानी मुख्य मंडी में कई मार्केट है जहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है फोटो संख्या-14, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव प्रखंड स्थित अग्निशमन कार्यालय के बाहर खड़ी अग्निशमन वाहन। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय शहर में तेजी से विकास के बीच आवासीय के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ी है। शहर में मानक की अनदेखी कर कई बहुमंजिले मकान बनाये गए है। नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों ऐसी संकरी गलियां है, जहां आग लगने या कोई हादसा हो जाए तो वहां मदद पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। अग्निशमन विभाग के पास एक मात्र आग बुझाने की सुविधा सेक्शन हॉज लगे वाहन उपलब्ध है। जो पाइप को जोड़कर आग बुझाने की मशक्कत करता है। शहर के संकरी व तंग गलियों में आग लग जाए तो उसपर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं इन...