फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रोहतक में संपन्न हुए हरियाणा स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने अंडर-11 आयुवर्ग की एथलेटिक्स, शतरंज, रस्साकशी, स्केटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता नौ से 11 नवंबर तक आयोजित की गई थी। जीतकर लौटे गए खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग की ओर से स्वागत किया गया। फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने छह पदक जीते हैं। इनमें चार रजत, एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक शामिल है। सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया कि अंडर-11 की 200 मीटर दौड़ में मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-87 की छात्रा रक्षिता ने रजत पदक हासिल किया। वहीं लड़कों की टीम ने शतरंज प्रतियोगिता में रजत और लड़कियों ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा रस्साकशी में ल...