फरीदाबाद, फरवरी 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अंबाला ने गुरुवार को संपन्न हुई राज्य स्तरीय वैटर्न बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्मार्ट सिटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते हैं। यह सभी पदक जीतने वाले खिलाड़ी मार्च में गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि 35 प्लस आयुवर्ग की महिलाओं की एकल स्पर्धा में खुशहाली ने रजत पदक हासिल किया है। वहीं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में रेखा धूपड़ ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक वर्ग की मिश्रित युगल प्रतिस्पर्धा में रेखा धूपड़ व महिंदर कुमार सपरा की जोड़ी ने स्वर्ण प्राप्त किया है। 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की एकल स्पर्धा में मोहम्मद तारिक ने रजत व इसी आयुवर्ग की युगल प्रतिस्प...