बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- शहर की व्यवस्था परखने आधी रात को सड़कों पर उतरे नगर आयुक्त लाइटें ठीक करने से लेकर गंदगी हटाने तक के दिए कड़े निर्देश हॉस्पिटल मोड़ के ठेले वालों को मिली डस्टबिन रखने की चेतावनी, वरना लगेगा जुर्माना स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का भी लिया जायजा फोटो: दीपक: बिहारशरीफ में गुरुवार देर रात शहर की सफाई व्यवस्था व विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर की ट्रैफिक लाइटें जल रही हैं या नहीं, सड़कों पर रोशनी है या अंधेरा, और ठेले वाले गंदगी तो नहीं फैला रहे? इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए बिहारशरीफ के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा गुरुवार देर रात खुद सड़कों पर उतरे। उन्होंने देर रात तक शहर के कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया और जहां भी खामियां मिलीं। वहां संबंधित अधि...