मधेपुरा, नवम्बर 6 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोकतंत्र का महापर्व स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पाटियां रवाना हो रही है। सुरक्षा बलों के साथ ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियों के बूथों पर जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बलों को लेकर बूथों के लिए निकल रही गाड़ियों के कारण शहर के विभिन्न चौक- चौराहों के अलावा शहर से निकलने वाली लगभग सभी सड़कों पर दिनभर भीषण जाम की समस्या बनी रही। वाहनों की लंबी कतार के बीच सामान्य आवाजाही करने वालों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। डिस्पैच सेंटर से लगातार निकल रहे मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा बलों की गाड़ियों के कारण मधेपुरा-सिंहेश्वर रोड और मधेपुरा-मुरलीगंज, मधेपुरा-सुखासन रोड के अलावा शहर के चौक-चौराहों पर दिनभर जाम क...