पौड़ी, मार्च 18 -- नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति पौड़ी की बैठक में शहर की कई समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में जिला चिकित्सालय पौड़ी में व्याप्त अव्यवस्थाओं व उपचार में लोगों को हो रही परेशानियों पर निर्णय लिया गया कि समिति का शिष्टमंडल जल्द मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी व जिला अधिकारी गढ़वाल को ज्ञापन व शासन के उच्च उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर जल्द व्यवस्थाएं ठीक करने का अनुरोध किया जाएगा। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने शहर में बीते चार साल से हिंसरिया मोहल्ले में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई। इस दौरान सरकार द्वारा अनावश्यक दबाव डालकर उपभोक्ताओं पर विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने का आरोप लगाया। कहा कि इसको लेकर जनता को जागरूक करने के साथ ही ...