बक्सर, सितम्बर 15 -- कार्यभार योजनाओं का संचालन और समस्याओं का निदान प्राथमिकता नये ईओ ने पदभार संभाला, दुरूस्त होंगे सामुदायिक शौचालय फोटो संख्या- 16, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव नगर परिषद में ईओ राहुलधर दुबे को प्रभार देते मनीष कुमार। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए मेरा कार्यभार समर्पित रहेगा। डुमरांव की रैंकिग सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। वहीं, बंद पड़े शौचालयों को शीघ्र दुरूस्त करा चालू कराया जाएगा। सड़क, नाली, गली की व्यवस्था बेहतर करने के लिए विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई होगी। उक्त बातें नप के नये कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दूबे ने पूर्व ईओ मनीष कुमार से कार्यभार लेने के बाद कही। इस दौरान पूर्व ईओ और कुछ संवेदकों में भुगतान को लेकर तनाव देखा गया। संवेदकों का कहना था कि जो कार्य संपादित करा दिया गया ...