हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़। शहर की यातायात व्यवस्था मंगलवार को सुबह से लेकर शाम कर ध्वस्त रही। जाम के झाम में फंसकर हजारों लोग परेशान रहे। रोज रोज की जाम की समस्या को लेकर हर कोई परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर गंभीर नहीं है। जिसका खामियाजा शहरवासियों और यहां से गुजरने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह से शहर में जाम लगना शुरू हो गया। कुछ ही देर में दिल्ली रोड, गढ़ रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई थी। जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल हो गया था, हर कोई इसी प्रयास में था किसी तरह जाम से निकलकर अपने गंतव्य पर पहुंच सके, लेकिन वह जहां से भी निकलने का प्रयास करतें, वहीं जाम के झाम में फंसकर परेशान हो गए। गढ़ रोड पर तहसील चौपला से अतरपुरा चौपला और दिल्ली रोड पर मेरठ तिराहा से रामलीला मैदान तक वाहनों की...