मथुरा, नवम्बर 30 -- शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने साप्ताहिक बैठक में सवाल उठाए। रविवार को जिला कार्यालय पर हुई कांग्रेस की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने महानगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस शहर में प्रत्येक मार्ग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने में पूर्णत असफल साबित हुई है। जाम के कारण स्थानीय नागरिकों एवं बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला कांग्रेस के महासचिव मनोज गौड़ ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत लोगों को परेशान करने का ठेका लिया हुआ है। चुनाव आयोग देश में वोट चोरी करके भाजपा को सत्ता में लाने का कार्य कर रहा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने कहा कि ...