मुंगेर, अगस्त 26 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरितालिका तीज एवं चौठचंद पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर पूजा सामग्रियों की खरीदारी शुरू हो गई है। सोमवार को शहर की मुख्य सड़कों पर पूजा सामग्रियों की दुकानें सजी रही, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। तीज एवं चौठचंद पर्व को लेकर सोमवार को पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक एवं दीनदयाल चौक से विजय चौक तक सड़क पर ठेला एवं चैकियों पर पूजा सामग्रियों की दुकानें लगाई गई है। दुकानदारों ने रात में ही सड़क पर ठेला एवं चौकी लगाकर जगह सुरक्षित कर लिया। सोमवार को सुबह होते ही पूजा सामग्रियों की दुकानें सज गई। दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ने लगी। सड़क पर ही नारियल, डलिया, सेब, केला, गन्ना, शंकर-पार्वती की म...