सासाराम, मार्च 21 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अकिदत के साथ अदा की गई। नमाजियों ने शहर के शाही मस्जिद, शाहजुमा मस्जिद, जक्की शहीद मस्जिद, शाहजलालपीर जमा मस्जिद, अंसारगंज मस्जिद, बाग भाई खां मस्जिद, नूरनगंज मस्जिद, मोची टोला स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...