फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ शहर की भाटिया कॉलोनी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी टूटी गलियों को अब फरीदाबाद नगर निगम जल्दी ही पक्की सड़कों में तब्दील करेगा । इसके बाद वहां की लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस खबर को सुनने के बाद भाटिया कॉलोनी के लोगों में खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि सालों से उनकी गलियों की मरम्मत तक नहीं हुई थी। बरसात के दिनों में खासकर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। फरीदाबाद नगर निगम ने शहर की भाटिया कॉलोनी की करीब दर्जन भर गलियों को पक्का बनाने का निर्णय लिया है। सभी गलियों में आरएमसी की सड़कें बनाई जाएगी। जिस पर करीब 64 लाख रुपए का खर्चा होगा । अधिकारियों की माने तो यह सड़क दिसंबर माह से बनी शुरू हो जाएगी। अभी तक कॉलोनी की कुछ गालियां टाइलों की है और कुछ...