संभल, जुलाई 20 -- एसएमटीएफए ट्रैक एंड फील्ड अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शहर की बेटी हिमश्वेता अग्रवाल ने नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप 12 व 13 जुलाई को सिंगापुर में आयोजित की गई थी। सिंगापुर के होम ऑफ एथेलेटिक्स में संपन्न हुई चैंपियनशिप में शहर की डॉ़ हिमश्वेता अग्रवाल ने टीम मैनेजर के रूप में 21 सदस्यीय टीम का नेतृत्व किया। हिमश्वेता ने 40 की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 100 मीटर एवं 3000 मीटर पैदल दौड़ में भाग ले कर अपने देश के लिए 2 कांस्य पदक जीते। इस प्रतियोगिता में भारत व सिंगापुर समेत दस देशों ने भाग लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...