गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम। गांव कांकरौला की टीपू यादव ने जू-जित्सु वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का टिकट हासिल किया है। उत्तरप्रदेश के शहर सहारनपुर में चल रही जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय जू-जित्सु चैंपियनशिप 2025 में टीपू ने स्वर्ण पदक जीता है। शुक्रवार देर शाम को हुए फाइल मुकाबले में टीपू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तरखंड की खिलाड़ी को हराकर टिकट पक्का किया। टीपू ने बताया कि वह 63 किग्रा में देश के लिए खेलने जाएगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 अगले महीने थाईलैंड में खेली जाएगी। टीपू ने बताया कि वह गांव में ही राव नवल सिंह स्पोटर्स क्लब में तैयारी करती है। कोच मनीष यादव ने बताया कि टीपू ने सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात की खिलाड़ी को हराया था। वहां क्वार्टर फाइनल में पंजाब की खिलाड़ी को हराया था। लीग मुकाबले में टीपू ने उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश...