मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार करने के लिए पावर कारपोरेशन करीब 77 करोड की धनराशि खर्च करने जा रहा है। इस 77 करोड की धनराशि से शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तीन बिजलीघर बनाए जाएगे। शामली रोड पर करीब छह करोड की धनराशि से नया बिजलीघर बनाने का कार्य शुरू हो गया है। वहीं सुजडू में करीब 65 करोड की धनराशि से 132केवी का बिजलीघर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा वहलना में छह करोड की धनराशि से नया बिजलीघर बनाने के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। शहरी क्षेत्र के अधिकांश बिजलीघरो पर निर्धारित लोड से अधिक भार बना हुआ है। जिस कारण शहर में बिजली की सप्लाई काफी प्रभावित बनी हुई है। बार-बार बिजली कटौती, ट्रिपिंग, फाल्ट और ब्रेकडाउन आदि की घटनाए हो रही है। शामली रोड और मिमलाना रोड बिजलीघर से सबसे अधिक स...