प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। शहर की बहुमंजिला इमारतें अब अधिक सुरक्षित होंगी। बहुमंजिला इमारतों का हर दस साल बाद सुरक्षा का ऑडिट अनिवार्य कर दिया गया है। संगमनगरी में पिछले दो दशक में बहुमंजिला इमारतों का निर्माण तेजी से बढ़ा है। ऊंची-ऊंची इमारतें तो शहर में बनने लगीं, लेकिन प्रदेश के बाकी शहरों की तरह इनका सेफ्टी ऑडिट नहीं होता था। देश में कहीं बहुमंजिला इमारतों में हादसा होने पर शहर में भी जांच की औपचारिकता की जाती रही। स्ट्रक्चरल इंजीनियर की एनओसी पर भी सवाल खड़ा होता रहा है। सेफ्टी ऑडिट नहीं होने से इमारतों में हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने बहुमंजिली इमारत के निर्माण के 10 साल बाद हर पांच वर्ष पर सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य कर दिया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आदेश...