कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया में नागरिक सुविधाओं का अभाव से लोग परेशान हैं। आलम यह है कि रोजाना लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है। जाम से लोग हलकान हैं। हल्की बारिश से कोडरमा शहर की सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मिल रही लोगों की शिकायत के बाद गुरुवार को कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने शहर के महाराणा प्रताप चौक के आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी, पानी निकासी की अव्यवस्था और बिजली की खराब व्यवस्था, रोड पर पड़े बिजली के पोल देखकर विधायक नाराज़ दिखीं। उन्होंने नगर परिषद के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और साफ-सफाई तथा जलनिकासी की व्यवस्था में तत्काल सुधार का निर्देश दिय...