हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र दुर्गापूजा में इस बार शहर के टूटे नालों के साथ ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। मुख्य सड़क से लेकर नगर परिषद के सभी वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट आधे से अधिक खराब हैं। दुर्गापूजा के साथ ही त्योहारों का क्रम शुरू हो जाएगा। जिसमें दीपावली, भैयादूज, छठ, कार्तिक पूर्णिमा स्नान, हरिहरक्षेत्र मेला आदि शामिल है। दुर्गापूजा में विशेष रूप से लोगों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में पूजा स्थलों के मार्गों में पड़ने वाले स्ट्रीट लाइट और टूटे नाले समय रहते ठीक नहीं हुए तो श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। दुर्घटना घटने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। खराब स्ट्रीट लाइट का असमाजिक तत्व भी लाभ उठाएंगे। रामाशीष चौक से लेकर गांधी चौक तक लगे स्ट्रीट लाइट कुछ हद तक ठीक भी हैं लेकिन अन्य सड़को...