सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर स्मार्ट सिटी सहारनपुर के मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण की कवायद जारी है। देहरादून रोड व दिल्ली रोड सहित मुख्य मार्गों को स्लोपनुमा हरियाली और आकर्षक फूलों की फुलवारी से सजाये जाएगा। निगम के उद्यान विभाग को बड़ी संख्या में बोगनवेलिया, रात की रानी व कनेर सहित विभिन्न प्रकार के फूलों की नर्सरी तथा फाइकस आदि आकर्षक पौधे तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नगरायुक्त शिपू गिरी ने बुधवार को रायवाला स्थित प्रभाकर उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिया और नर्सरी में तैयार किये जा रहे पौधों की जानकारी ली। उन्होंने एक लाख बोगनवेलिया, दस हजार चंपा, रात की रानी के अलावा फाइकस, नींबू, करौंदा आदि की पौध तैयार करने के साथ सहजन लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गो देहरादून रोड, दिल्ली रोड, अंबाला र...