सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट तिराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट तिराहे से हकीकत नगर होते हुए दीवानी कचहरी तिराहे तक सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से रखा गया। कलेक्ट्रेट तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। प्रबुद्ध नागरिकों, पार्षदों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आह्वान पर यह प्रस्ताव रखा गया कि शहर की पहली सीएम ग्रिड रोड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जानी जाए। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। वे राजनीति के अजातशत्रु थे और उनकी ...