मधुबनी, मई 20 -- मधुबनी। शहर की विकास योजनाएं अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। नाला हो या सड़क हर निर्माण कार्य अधूरा और खराब गुणवत्ता का उदाहरण बन गया है। अभियंताओं की लापरवाही के कारण तय प्रक्रिया को ताक पर रखकर मनमानी किया जा रहा है। न तो कार्यस्थलों पर बोर्ड लगे हैं, न ही कोई समयसीमा तय की गई है। जनता गंदगी और जलजमाव से परेशान है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। लोगों ने बताया कि शहर में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही निर्माण योजनाएं अब आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही हैं। चार दर्जन योजनाओं के तहत नाला, पुलिया, सड़क और पोखर उड़ाही के कार्य हो रहे हैं, लेकिन गुणवत्ता व समयसीमा की भारी अनदेखी सामने आ रही है। निगम की अभियंत्रण शाखा मॉनिटरिंग में विफल साबित हो रही है। स्थानीय लोगों और पार्षदों ने बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नह...