प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर की नाला सफाई संतोषजनक नहीं है। ये बात किसी और ने नहीं, नाला सफाई और पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करने आए विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने कही है। सर्किट हाउस में मंगलवार को मंडल के निकायों की समीक्षा के दौरान विशेष सचिव ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से नाला सफाई पर पूछताछ की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी से आंकड़ा जानने के बाद विशेष सचिव ने नाला सफाई पर असंतोष व्यक्त किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नाला सफाई का टेंडर विलंब से निकालने की बात कही, लेकिन विशेष सचिव की नाराजगी कम नहीं हुई। बैठक में मौजूद एक इंजीनियर ने बताया कि विशेष सचिव ने मजदूर बढ़ाकर नालों की सफाई 31 मई तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। विशेष सचिव ने प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर की नगर पालिका और नगर पंचायतों के का...