प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। इंटैक प्रयागराज चैप्टर की बैठक रविवार को चौफटका स्थित अनंत माधव परिसर में हुई। बैठक में शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण पर विमर्श हुआ। इस मौके पर प्रो. जमील अहमद ने शृंग्वेरपुर पर लघु फिल्म प्रस्तुत की। शोध छात्र आदर्श मालवीय ने द्वादश माधव मंदिरों की परंपरा पर प्रकाश डाला। इंटैक के संयोजक शम्भू चोपड़ा, सह संयोजक अनुपम सिंह परिहार और सचिव वैभव मैनी ने चैप्टर की हालिया गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में प्रो.गीतिका, प्रो. संजय सक्सेना, प्रो. रीतू जायसवाल, कर्नल पराग भार्गव, अरविंद श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, अनुपम कुमार, एस. जायसवाल, नीलेश नारायण, सुधांशु जायसवाल, संदेश श्रीवास्तव, उर्वशी भार्गव, सरताज उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...