सहरसा, दिसम्बर 27 -- सहरसा / हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की दो मुख्य बायपास सड़क निर्माण के साथ चौड़ाई बढ़ाने की योजना बनाई गई है। शहर के थाना चौक से कचहरी चौक होते शिवपुरी ढ़ाला होते एन एच 107 समीप यादव चौक तक बायपास सड़क को दस मीटर चौड़ा करने की योजना है। इस बायपास सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण के लिए डीएम के अनुशंसा पर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है। वहीं अंबेडकर चौक से हवाई अड्डा होते कहरा कुटी बायपास सड़क निर्माण के साथ सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। अंबेडकर चौक से कहरा कुटी बायपास सड़क अभी 3.75 मीटर सिंगल लेन सड़क है। जिसे बढ़ाकर 7 मीटर डबल लेन किया जाएगा। इस बायपास सड़क के लिए आरसीडी विभाग द्वारा तीसरी बार टेंडर निकाला गया है। इन दोनों बायपास सड़क शहर के आवागमन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अभी इन दोनों बायपास सड़क पर सबसे ज्या...