गया, अक्टूबर 8 -- वाणिज्य कर विभाग की अलग-अलग टीम ने बुधवार को तीन थोक पटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। आईबी और सर्किल की संयुक्त टीम ने दोपहर बाद कार्रवाई शुरू की। गया जी में दो और सासाराम के एक प्रतिष्ठान में कार्रवाई की गई। गया जी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अतंर्गत डॉ. वजीरअली रोड के नाजो पटाखा और शहीद रोड (प्रेम टॉकिज के पास) गया फायर वर्क्स नामक प्रतिष्ठान में छापेमारी हुई। सासाराम में जीवन ट्रेडिंग कंपनी नामक प्रतिष्ठान में छापेमारी हुई। राज्य कर आयुक्त सह सचिव संजय कुमार सिंह के निर्देश पर दोपहर बाद शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चली। राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि पटाखा के थोक तीनों प्रतिष्ठानों में पटाखों के स्टॉक जांच, खरीद-बिक्री और टैक्स भुगतान की स्थिति का डाटा खंगाला गया। कार्रवाई खत्म ह...