छपरा, मई 4 -- प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के नगरपालिका चौक के नजदीक थियोसोफिकल सोसायटी के बाहर बनी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ने और दुकानों के अंदर की छत और छज्जे को ज्यादा तोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदारों के बीच गुस्सा फूट पड़ा। दुकानदारों ने रविार को इसका जोरदार विरोध किया। कई दुकानदार जान देने की धमकी देने लगे। स्थिति नियंत्रित नहीं होते देख सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी पहुंचे लेकिन दुकानदार शांत नहीं हुए। प्रशासनिक कार्रवाई से दुकानदार ज्यादा ही उग्र हो गये। कर्मी बुलडोजर लेकर रविवार को जैसे ही नगर पालिका चौक पर पहुंचे कि दुकानदार दुकान को नहीं तोड़ने पर अड़ गये। दुकानदारों का कहना था कि डबल डेकर के एग्रीमेंट में 2 फीट दुकान का छज्जा तोड़ना पर निजी बुलडोजर मंगाकर दुकान तोड़ने की साजिश की जा र...