कन्नौज, नवम्बर 6 -- कन्नौज, संवाददाता। बीते दिनों कोडीन युक्त सिरप को लेकर प्रदेश भर में हुई कार्रवाई के बाद अब जिले में भी औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की जांच में जिले की एक दवा फर्म का नाम सामने आया है जिसने बीते दो वर्षों में लगभग 5000 कोडीन युक्त सिरप की खरीद की है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि फर्म ने पिछले एक वर्ष में करीब 2000 सिरप की बिक्री की है। औषधि निरीक्षक डॉ. परमेश कुमार द्विवेदी ने 30 अक्टूबर को शहर की दवा फर्म आनंद फार्माश्युटिकल की जांच की तो कई अनियमितताएं उजागर हुईं। निरीक्षण के दौरान फर्म पर कोई अधिकृत व्यक्ति मौजूद नहीं था, जबकि नियमों के अनुसार नियंत्रित औषधियों की बिक्री के समय एक अधिकृत फार्मासिस्ट या विशेषज्ञ की उपस्थिति आवश्यक होती है। इसके अलावा, जब निरीक्षक ने फर्म से दो वर्षों का बिक्री रिकार्ड ...