मुंगेर, नवम्बर 15 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम)। रेल इंजन कारखाना के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने एक बार फिर से रेलवे कॉलोनियों में सुविधा व सुरक्षा सुदृढ़ करने दिशा में कवायद तेज कर दी है। सीडब्लूएम ने आदेश दिया है कि आगामी 17, 19 और 20 नवंबर को रेलवे की एक गठित टीम रामपुर, दौलतपुर और ईस्ट कॉलोनियां का निरीक्षण करेगी। टीम का नेतृत्व आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) हीरा सिंह करेंगे। इनके साथ डिप्टी प्रोडक्शन डॉ. अभ्युदय, सीपीओ बीके राय, डिप्टी सीएओ सरोज कुमार, डिप्टी सीईई बीपी केमिंज, एटीई सनातन, एसएसई एम. कुमार, एसओ एके यादव, एसएसई डी. मंडल, ईआरएमयू के संगठन सचिव गोपाल, कोषाध्यक्ष आरके सिंह, ईआरमसी टू के सचिव कृष्णा कुमार, आके ओझा, इआरएमसी वन के सचिव राकेश, चंदन कुमार, एससीएसटी के उपाध्यक्ष एसएस सोरेन, ओबीसी एसो. के स...