एटा, अप्रैल 29 -- एटा शहर की तीन कॉलोनियों में पायलट योजना के तहत 24 घंटे जलापूर्ति देने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जबकि कुछ कार्य पहले ही पूर्ण कर लिए गए हैं। इस परियोजना के लिए 20 करोड़ रूपये से चार नलकूप बनाए जा रहे हैं। मोहल्ला अरुणा नगर, शांति नगर और संतोष नगर को 24 घंटे जलापूर्ति देने के लिए जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने से संबंधित कार्य शुरू करा दिया है। पाइन बिछाने के लिए सबसे पहले अरुणा नगर में सड़क खोदाई कार्य शुरू किया गया है। सोमवार को जल निगम नगरीय अधीक्षण अभियंता सैयद मोहम्मद तारिक अली और सहायक अभियंता रवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि सरकार की पायलट योजना के तहत शहर के मोहल्ला अरुणा नगर, शांति नगर और संतोष नगर को चिन्हित किया गया है। इस योजना के तहत तीनों मोहल्लों को 24 घंटे जलापूर्ति मुहैया कराई जाएगी। ...