मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीण सड़कों के निर्माण, गुणवत्ता, समयबद्धता व नियमित मेंटेनेंस की जानकारी ली। अभियंताओं को साफ तौर पर निर्देश दिया कि शहरों की तरह ग्रामीण सड़कें भी मजबूत व गड्ढा मुक्त हो। डीएम ने कहा कि 31 अगस्त तक जिन ठेकेदारों को कार्य आवंटन पत्र मिल चुका है। वे सभी 10 सितंबर तक संबंधित स्थल पर योजना विवरणी का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। 16 सितंबर से रद्द होगा टेंडर : डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी तीनों कार्य प्रमंडलों (पूर्वी वन, पूर्वी टू और पश्चिमी) के कार्यपालक अभियंताओं को 15 सितंबर तक सभी सड़कों को पाटलेस करने और सभी योजनाओं का एग्रीमेंट पूरा करने का निर्देश दिया। यदि 15 दिनों के अं...