खगडि़या, जून 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पंचायतों को भी शहर के तरह स्वच्छ व सुंदर बनाना है। इसलिए पंचायतों में बेहतर कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को पूरी तरह से सक्रियता दिखानी होगी। यह बातें वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया ने कही। सदर बीडीओ के कार्यालय कक्ष में आयोजित वीसी के दौरान मुखिया व पंचायत सचिव ने भाग लिया। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों के बकाए राशि का भुगतान करें। वहीं एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मियों से कार्य कराने के विभाग के गाइडलाइन के हिसाब से जिन भी पंचायतों के वार्डों में दो स्वच्छता कर्मी का पूर्व में चयन किया गया है। उनमें से एक को जून तक का भुगतान करें एवं आमसभा के माध्यम से एक ही स्वच्छता कर्मी का इसमें से चयन करें। इसमें महिला, विधवा व...