किशनगंज, मई 24 -- किशनगंज, संवाददाता। अब गांव को भी शहर की तरह स्मार्ट बनाया जा रहा है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी शहर की तरह सुविधाएं दे रही है। शहर की तरह गांव में भी पार्क बन रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का पार्क पहली बार बन रहा है। यह बातें शुक्रवार को दौला पंचायत में मनरेगा के तहत बने पार्क के उद्घाटन के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कही। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री कुमार ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल में गांव का विकास हुआ है। मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, साथ ही गांव के लोगों को मनोरंजन और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर ...